Tuesday, January 1, 2019

आधार फ्रॉड से कैसे बचें आपका अकाउंट से जा सकते है आपके सारे पैसे


data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true">
आधार फ्रॉड से कैसे बचें आपका अकाउंट से जा सकते है आपके सारे पैसे












आधार फ्रॉड से कैसे बचें आपका अकाउंट से जा सकते है आपके पैसे  केंद्र सरकार ने तमाम सरकारी योजनाओं को जरूरी कामों को आधार कार्ड से लिंक कर दिया है। चाहे बैंक अकाउंट हो या मोबाइल नबंर, राशन कार्ड हो या गैस सब्सिडी, बिना आधार कार्ड के अब आप सरकारी योजनाओं या सब्सिडी का लाभ नहीं उठा सकते है। मोबाइल नबंर तक को आधार से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है। जिसतरह से आधार को हर काम के लिए जरूरी बनाया जा रहा है उससे जुड़े फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं



आधार फ्रॉड से कैसे बचें 



भारत में आधार से जुड़े स्कैम आए दिन सुनने को मिलते हैं. ठग लगातार नए तरीकों का इजाद कर रहे हैं और इस तरह लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाए जा रहे हैं. बैंक भी ऐसे स्कैम को लेकर कस्टमर्स को अगाह कर रहे हैं. आधार का यूज करते हुए बैंक अकाउंट तक खाली कर लिए जा रहे हैं. बैंकिंग यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री ने लोगों को इस तरह के स्कैम को लेकर अगाह किया है. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे 

एक मामला 21 दिसंबर का है. डॉ. लालमोहन को एक कॉल आई और उधर से कहा गया कि वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर है. उस शख्स ने लालमोहन से आधार नंबर मांगा और फिर उनके अकाउंट से पहले 5,000 रुपये और फिर 20,000 रुपये कट गए. ये लगातार तब तक चलता रहा है जब उन्होंने अकाउंट ब्लॉक नहीं कराया. आखिर में उनके अकाउंट में सिर्फ 200 रुपये बचे.



फ्रैंको ने कहा है कि डॉ. लालमोहन ने पासवर्ड शेयर नहीं किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि उस ठग ने लालमोहन के आधार नंबर के जरिए सीधे उनके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिए जिसके लिए उसे न तो पासवर्ड की जरुरत पड़ी न ही ओटीपी की. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रैंको ने इस कनवर्सेशन में कहा है, 'हमें तत्तकाल अपने बैंक से अपना आधार अकाउंट से डी लिंक कराना चाहिए. 

आधार कार्ड  फ्रॉड से कैसे  बचें रखे ये सावधानी 

अगर आप अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते है या आधार कार्ड फ्रॉड से बचाना कहते है तो ये सावधानी जरूर रखे मगर आपको हो सकता है बड़ा नुकशान आपके बैंक आकउंट से हो सकते है आपके पैसे खाली
  1. किसी को भी अपना आधार नंबर,ना दे 
  2. अपना डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड का पासवर्ड  किसी को सेर न करे
  3.  अपनी कोई भी बैंकिंग डीटेल्स फोन पर शेयर न करें' 
  4. कई बार कॉल पर कहा जाता है कि पेटीएम की तरफ से कॉल है और आपका आधार नंबर चाहिए E-KYC के लिए. आप इन पर भरोसा न करें,
  5. आप कोय भी अप्प्स में अपना आधार कार्ड नंबर न डाले
  6. अपना कोय भी फेस अप्प्स में अपन अकोय भी बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड डिटेल्स न डाले
  7. क्योंकि कोई भी बैंकिंग इंस्टिट्यूट आपसे ऐसी जानकारी कॉल पर नहीं मांग सकता है.
आपको ये सब सावधानी रखनी होगी अगर आपको ये जानकारी अछि लगी तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे जिसे इसका भी फ्रॉड होने से बस जाए ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये पोस्ट शेयर करे अगर आप पाने मोबाइल और कम्प्यूटर पर डिटेल्स पाने केलिए नोटिफेक्टों बॉल को अल्लोवे करे और हमसे जुड़े रहे 

भारतीय पुरुषों में बढ़ रहा है ओरल कैंसर क्या होता है ओरल कैंसर ? कैसे होता है ओरल कैंसर ?


data-ad-format="auto" data-full-width-responsive="true">
भारतीय पुरुषों में बढ़ रहा है ओरल कैंसर, क्या होता है ओरल कैंसर   कैसे होता है ओरल कैंसर भारतीय की  बात करे तो पुरुषों में ओरल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह तंबाकू उत्पादों का सेवन है। आमतौर पर जब लोग तंबाकू का सेवन करते हैं, तो उन्हें छोटी-मोटी परेशानियां होती हैं, जिन्हें वे नजरअंदाज कर देते हैं। ज्यादातर ओरल कैंसर का पता चौथी स्टेज में जाकर चलता है, जिससे कि इलाज में बहुत मुश्किल आती है। चौथी स्टेज में कैंसर के इलाज के लिए कई बार व्यक्ति के जबड़ों को भी निकालना पड़ता है। इसके साथ ही यह इलाज इतना मंहगा है, कि भारत में ज्यादातर व्यक्ति इलाज के अभाव में ही दम तोड़ देते हैं।


Image result for ओरल कैंसर


क्या होता है ओरल कैंसर ओरल कैंसर कैसे होता है ? 

तंबाकू दुनिया भर में ओरल कैंसर की बड़ी वजह है और भारत में पुरुषों के लिए इस प्रकार का कैंसर सबसे बड़ा खतरा बनता जा रहा है। ओरल कैंसर के अधिकांश मामलों में यही होता है। अक्सर भूख का अहसास मिटाने के लिए तंबाकू चबाने की आदत पड़ जाती है और कई बार लोगों को इसका स्वाद भी पसंद आ जाता है जो जल्द ही लत बन जाती है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के नेशनल कैंसर रजिस्ट्री प्रोग्राम (एनसीआरपी) के डेटा के मुताबिक, 2017 में भारत के चार बीमारू राज्यों-बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में ओरल कैंसर के 15.17 लाख मामले सामने आए ।  

ओरल कैंसर के शुरुआती कैसे होती है । 


 शुरुआती लक्षणों की बात करे तो  शुरुआती संकेतों और लक्षणों में मुंह तथा जीभ की सतह पर दागों या धब्बों का उभरना, जो कि लाल अथवा सफेद रंग के हो सकते हैं, मुंह का अल्सर या छाले जो कि दूर नहीं होते, तीन हफ्तों से अधिक बने रहने वाली सूजन, त्वचा या मुंह की सतह में गांठ या उसका कड़ा होना, निगलने में परेशानी, बिना किसी वजह के दांत ढीले पड़ना, मसूढ़ों में दर्द या कड़ापन, गले में दर्द, गले में हर वक्त कुछ फंसे रहने का अहसास, जीभ में दर्द, आवाज में भारीपन, गर्दन या कान में दर्द जो दूर नहीं होता, आम हैं। ये लक्षण हमेशा ओरल कैंसर के होने का ही संकेत नहीं होते लेकिन ऐसे में पूरी जांच तथा समुचित इलाज के लिए ओंकोलॉजिस्ट से संपर्क जरूरी है।



ओरल कैंसर का इलाज करना काफी मुश्किल हो सकता है और मरीज को रेडिएशन तथा कीमो की वजह से कई तरह के साइड इफेक्ट्स का भी सामना करना पड़ सकता है। रोग के चौथे चरण में इलाज की स्थिति में मुंह की संरचना भी बिगड़ सकती है और कई बार मरीज के फेशियल स्ट्रक्च र को सामान्य बनाने के लिए कॉस्मेटिक जैसी सर्जरी भी करानी पड़ती है। ओरल कैंसर के उन्नत उपचार में रेडियोथेरेपी तथा कीमोथेरेपी दी जाती है ताकि मरीज का शीघ्र उपचार किया जा सके।"

ओरल कैंसर की एडवांस स्टेज में उपचार के लिए सर्जरी के साथ-साथ रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी या टारगेटेड थेरेपी दी जाती है। संपूर्ण उपचार के लिए ये थेरेपी आंख के नजदीक दी जाती है अन्यथा कई बार ओरल कैंसर की वजह से मरीज की नजर भी पूरी तरह खराब हो सकती है। ट्यूमर रीसेक्शन जैसी सर्जरी ट्यूमर को हटाने के लिए दी जाती हैं, होंठों के लिए माइक्रोग्राफिक सर्जरी, जीभ के लिए ग्लासेक्टमी जिसमें जीभ निकाली जाती है, मुख के तालु के अगले भाग को हटाने के लिए मैक्सीलेक्टमी, वॉयस बॉक्स निकालने के लिए लैरिंजेक्टमी की जाती है।"
आप भी अगर इससे दूर रहना चाहते है तो आप गुटखा तम्बाकू जैसे सेवन न करे और ऐसा लगताहै तो अपने नजदकी हस्पताल में जरर दिखये और डॉक्टर की सलाह जरूर ले आपको ये जानकारी कैसा लगा ऐसे ही हेल्थ

Jio ने लॉन्च किया Happy New Year ऑफर और JioPhone Gift Card, ये होंगे फायदे


data-ad-format="auto"
Jio Phone खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, लॉन्च हुआ गिफ्ट कार्ड Jio ने लॉन्च किया Happy New Year ऑफर और JioPhone Gift Card, ये होंगे फायदे  रिलायंस जियो ने Jio Phone खरीदने वाले यूजर्स के लिए गिफ्ट कार्ड लॉन्च किया है। आप इस गिफ्ट कार्ड को अपने परिवार और दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं। इस गिफ्ट का इस्तेमाल केवल जियो फोन खरीदने के लिए ही किया जा सकता है। इस गिफ्ट कार्ड को यूजर्स रिलायंस डिजिटल स्टोर्स रिलांयस फ्रेंश, रिलायंस फ्रेंश, रिलायंस स्मार्ट और रिलायंस डिजिटल एक्सप्रेस मिनी के साथ ही ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से भी खरीदा जा सकता है। https://www.jio.com/


हाल ही में Happy New Year ऑफर के तहत यूजर्स को रिचार्ज पर 100% का कैशबैक दिया जा रहा है. अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioPhone Gift card लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,095 रुपये है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये गिफ्ट कार्ड.

Jio ने लॉन्च किया Happy New Year ऑफर और JioPhone Gift Card, ये होंगे फायदे 



यह गिफ्ट कार्ड JioPhone के लिए वैलिड होगा. इसके तहत कस्टमर्स JioPhone सिर्फ 501 रुपये में खरीद सकेंगे और डिवाइस रिटर्न करने के बाद पैसे पावपस मिल जाएंगे. हालांकि इसके लिए आपको फोन तीन साल तक रखना होगा. इस ऑफर को Jio Monsoon Hungama ऑफर के साथ लेना होगा जिसे कंपनी ने इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था.


रिलायंस जियो के इस 594 रुपये के स्पेशल प्लान में यूजर्स को 180 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमि़टेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके साथ ही 6 महीने के लिए 300 एसएमएस का भी लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 90 जीबी डाटा का लाभ मिलता है। जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 500 एमबी हाई सपीड 4जी डाटा मिलता है। यह स्पेशल रिचार्ज प्लान केवल जियो फोन यूजर्स के लिए ही है। इसके अलावा एक्सचेंज बोनस के तहत यूजर्स को अतिरिक्त 6 जीबी डाटा का लाभ मिलता है।

इन ऑफर के तहत आप किसी भी पुराने फीचर फोन को एक्स्चेंज करके 501 रुपये में नया JioPhone  खरीद सकते हैं. JioPhone Gift card में 594 रुपये के वैल्यू का रिचार्ज है जो छह महीने तक हर महीने 99 रुपये के रिचार्ज के तौर पर मिलेगा. हर रिचार्ज के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा मिलेगा लागातार छह महीने तक के लिए

JioPhone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है. यह KaiOS पर चलता है और इसमें 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट दिया गया है और वॉयस कमांड के जरिए इसे चलाया जा सकता है.

बेसिक फोटॉग्रफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबकि 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है. अगर आप खरीद न चाहे तो आप केलिए ये फ़ोन और गिफ्ट कार्ड फायदे मंद हो सकता है

आप ऐसे ही लेस्टेस्ट न्यूज़ केलिए नोटिफेक्टों बेल को अलोव कर दे और हम से जुड़े रहे अगर आप अपने मोबाइल कंप्यूटर पर लेस्टेस न्यूज़ रोजाना  पैन चाहते है तो आप नोटि फिक्शन बेल को अल्लोवे जरूर  करे